इस मेगा जाॅब फेयर में 611 बेरोजगारों को शॉर्टलिस्ट किया गया. मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के 93 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया. मेगा जॉब फेयर में कुल 3515 युवाओं ने किया था रजिस्टर फतह सिंह उजालापटौदी । राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। इस जॉब फेयर में कुल रजिस्टर हुए 3515 बेरोजगार युवाओं में से 1243 बेरोजगारों का चयन किया गया और 611 अन्य युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस जॉब फेयर में मानेसर क्षेत्र के 93 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया था।जॉब फेयर का उद्घाटन पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने दीप प्रज्वलित करके किया था जिन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारी की समस्या को लेकर चिंतित है और युवाओं को रोजगार योग्य बना कर रोजगार दिलवाने की दिशा में काम कर रही है। मानेसर में राजकीय बहुत निक्की संस्थान मानेसर तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस जॉब फेयर के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए श्री जरावता ने कहा कि प्रदेश की युवा अपने हुनर को निखारे, उसके बाद उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे और इस प्रकार के जॉब फेयर भविष्य में भी लगते रहेंगे।शुक्रवार के जॉब फेयर में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले 1372 उम्मीदवारों में से विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने 610 उम्मीदवारों का रोजगार के लिए चयन किया। इसी प्रकार आईटीआई के विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त 1375 उम्मीदवारों में से 426 उम्मीदवारों का चयन हुआ है तथा 477 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यही नहीं इस जॉब फेयर में आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त 768 उम्मीदवारों में से 207 उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार मिल गया है तथा 134 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। स्वास्थ्य सेवाएं, हाउसकीपिंग, बीपीओ, फायर सर्विसेज, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, चैकीदार इत्यादि में रूचि रखने वाले लगभग 3000 उम्मीदवारों को इस जॉब फेयर में पंजीकरण करवाए बगैर ही वापस लौटना पड़ा क्योंकि सर्विस सेक्टर की कंपनियां जॉब फेयर में नहीं पहुंच पाई थी। इस मेगा जॉब फेयर की खास बात यह रही कि मानेसर के मैडिओर अस्पताल ने सभी उम्मीदवारों के लिए चिकित्सक, स्टाफ नर्स, मास्क, सैनिटाइजर व एंबुलेंस आदि की सुविधा प्रदान की थी। इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर के प्राचार्य बोविन्दर धनखड़ तथा आईटीआई गुरुग्राम के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादयान ने मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन, नगर निगम गुरुग्राम, फायर सर्विसेज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। Post navigation नामी कम्पनियों के नकली प्रोडेक्ट विक्रेता दबोचा 14 फरवरी को बसंतोत्सव पर होगा भगवान परशुराम भवन का लोकार्पण