गुरुग्राम 11 फरवरी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय आई.टी.आई. गुरुग्राम व राजकीय पोलिटैक्नीक मानेसर द्वारा सयुंक्त रूप से गुरुग्राम जिला में 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे से राजकीय पोलटैक्निक मानेसर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय आई.टी.आई. गुरुग्राम के प्रधानाचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि इस मेले में 84 से अधिक प्रतिष्ठान भाग लेंगे जो अपने यहां 2000 रिक्त पदों को भरने के लिए भाग ले रहे हैं। मेले में हीरो मोटो कोर्प गुरुग्राम, एसजीएस टैक्नीक गुरुग्राम, सनबीम गुरुग्राम, रूप पोलिमर गुरुग्राम, डेंसो हरियाणा गुरुग्राम, सत्यम ऑटो गुरुग्राम इत्यादि प्रतिष्ठान शिक्षुता प्रशिक्षण व रोजगार प्रदान करने हेतु आ रहे है। इस मेले में दसवी/बाहरवीं/स्नातक/स्नातकोतर/आई.टी.आई./डिप्लोमा/डिग्री(टैक्नीकल) उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। इस मेले से प्रदेश भर के बेरोजगार युवा लाभान्वित होंगे। जाॅब फेयर में भाग लेने के इच्छुक सभी प्रार्थी अपने साथ पहचान पत्र की प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो व मूल दस्तावेजों की छायाप्रति लेकर आयंे। उन्होंने रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी प्रार्थियों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल का गंभीरता से पालन करें। Post navigation किसानों पर दर्ज़ झूठे मुक़दमे वापस ले सरकार-चौधरी संतोख सिंह टी आई रैडक्रास सोसायटी टीम के लिए एक द्विवसीय ट्रैनिंग का हुआ आयोजन