-नगर पार्षदों ने जिला बचाओ संघर्ष समिति को दिया समर्थन भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । बुधवार को लगातार सातवें दिन जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक यादव एडवोकेट व अन्य अधिवक्ता गण व नारनौल जिला बचाओ संघर्ष समिति तथा 22 बिरादरी के समिति के संयोजक गोकल चंद सैनी के तत्वावधान में न्यायालय प्रांगण में जारी धरना जारी रहा है और कोई अधिवक्ता किसी भी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त बुधवार को 22 बिरादरी के समिति के संयोजक गोकल चंद सैनी के तत्वावधान में यादव सभा नारनौल, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा जिला महेंद्रगढ़, जाट सभा जिला महेंद्रगढ़, सैनी सभा नारनौल व बाल्मीकि सभा नारनौल ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन नारनौल जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम से जिला उपायुक्त को उनके कार्यालय में पेश किया। इसके अतिरिक्त धरना स्थल पर नारनौल नगर परिषद नारनौल के सदस्य कपिल यादव, मनोज सैनी, धूप सिंह सैनी, राजेंद्र यादव, केशव संघी, मोहन लाल व उनके साथी गण उपस्थित आकर संघर्ष कर रहे अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाया और धरना स्थल पर अपनी हाजिरी दी और संघर्ष समिति को पूरा पूरा समर्थन दिया। हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल धरना स्थल पर संघर्ष समिति के समर्थन में डटे रहे। जिला बचाओ मुहीम के तहत नांगल चौधरी में रोष मार्च जिला मुख्यालय बचाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है। इसके समर्थन में जिला बचाओ-उपमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज नांगल चौधरी में अनेक अधिवक्ताओं एवं विभिन्न दलों से जुड़े लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने पैदल रोष मार्च निकाला। इस पैदल मार्च के दौरान जिला मुख्यालय बचाने और नांगल चौधरी को उपमंडल बनाने के समर्थन में नारेबाजी भी की गई। पैदल मार्च तहसील परिसर से शुरू होकर नगर के नारनौल रोड, कोटपूतली रोड, निजामपुर रोड, पुरानी गौशाला रोड, डा. नरेश गली होते हुए धरनास्थल पर पहुंच कर संपन्न हुआ। धरनास्थल पर वक्ताओं ने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपना सहयोग एवं समर्थन दें। ताकि जिले की भौगोलिक स्थिति, न्याय व्यवस्था व कार्यपालिका की व्यवस्था में कोई हस्तक्षेप ना कर सके और जिले का यथास्थिति बनी रहे। पैदल मार्च में पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, कांग्रेसी नेता चन्द्रप्रकाश गुर्जर एडवोकेट, जिला पार्षद विनोद यादव, पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, चेयरमैन सुरेश मूलोदी, अधिवक्ता लख्खीराम यादव, मदनलाल शर्मा, बाबू ताराचंद नसीर, राजेश रावत, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार, कमलेश शर्मा समेत अनेक ग्रामीण एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे। Post navigation चरखी दादरी जिले में एसटीएफ की चूक ने एक बेगुनाह को मौत के घाट उतारा अंडर पास न बनाने के लिए उनींदा का धरना पांचवे दिन जारी