भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । नारनौल-रेवाड़ी हाइवे पर उनींदा से सलीमपुर को जाने वाले मार्ग पर अंडर पास बनवाने को लेकर ग्रामीणों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। 11 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत से मिलकर अंडर पास बनवाने की मांग करेंगे। इससे पहले राव इन्द्रजीत परिवहन मंत्री को पत्र लिख चुके है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां अंडर पास नहीं बनाया गया तो सलीमपुर, बौचडिय़ा, हसनपुर, गिरधपुर को सीधे जाने वाला संपर्क टूट जाएगा। जिससे इन गांवों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे अधिक परेशानी उनींदा के ग्रामीणों को होगी क्योंकि उनींदा के बहुत से कुएं हाइवे के दूसरी ओर है। अगर यहां अंडर पास नहीं बनाया जाता है तो चार किलोमीटर दूरी तय कर गांव के लोगों को अपने कुएं पर पहुंचना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे पर सलीमपुर को जाने वाले मार्ग पर अंडर पास बनवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री को यहां अंडर पास बनवाने का पत्र लिख चुके है।

परिवहन मंत्री नितिन गडक़री ने 4 जनवरी को गांव के सरपंच शिवचरण को पत्र भेजकर बताया कि आपकी मांग को अधिकारियों को पहुंचा दी गई है। इसके बावजूद यहां अंडर पास बनाने का काम शुरू नहीं किया जा रहा है बल्कि एनएच का ठेकेदार इस अंडर पास वाले स्थान पर सडक़ निर्माण करवाने के लिए उतारू है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडर पास बनाने का काम शुरू नहीं हो जाता है तब तक वे धरने पर जमे रहेंगे।

error: Content is protected !!