रमेश गोयत पंचकूला । भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा में करवाए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केट बाल, लॉन टेनिस, रेसिलिंग, वेट लिफ्टिंग, कब्ड्डी, लॉन बॉल-हैण्डबाल खेलों का आयोजन पंचकूला में करवाया जाएगा। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में खेलों का सफल आयोजन करवाने के लिए 16 अधिकारियों की जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त एवं सदस्य सचिव जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी होगें। इसके अलावा 14 अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आयुक्त नगर निगम, पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमण्डल अधिकारी ना. पंचकूला एवं कालका, सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण डिविजन 1 व 2, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, कार्यकारी अभियंता प्रांतीय मण्डल हरियाणा लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़के शाखा तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। Post navigation कोराना वैक्सिन देशवासियों के लिए बहुत बड़ा उपहार: संजीव कौशल लोक निर्माण विभाग के अफसर राजनीतिक दबाव में नियमो को ध्यान में रखकर करे काम : विजय बंसल