जिला बचाओ संघर्ष समिति” सोमवार को नारनौल शहर में निकालेंगे पैदल मार्च

– उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे पत्र 
–  सोमवार को जिला बार एशोसियेशन में रहेगा पूर्ण रूप से वर्क  ससपेंड

भारती सारथी/ अशोक कौशिक

नारनौल। जिला बार एशोसियेशन कि “जिला बचाओ संघर्ष समिति” सोमवार को नारनौल शहर में निकालेंगे पैदल मार्च और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे पत्र और सोमवार को जिला बार एशोसियेशन में रहेगा पूर्ण रूप से वर्क  ससपेंड व बार पदाधिकारी ही कोर्ट में परोक्सी होंगें ।

जिला बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी में निर्णय लिया कि व्यापार परकोष्ठ के प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल को भी समिति में शामिल किया गया है तथा और कोई भी व्यक्ति जो शामिल होना चाहे तो उनका स्वागत है और 8 फरवरी को सुबह 11:30 बजे जिला न्यायालय परिसर से पैदल मार्च करते हुए महावीर चौक होते हुए पुल बाजार  से आजाद चौक तक तथा सिंघाना रोड पर भी पैदल मार्च निकाल कर आमजन से जिला बचाने के लिये  सहयोग एवम समर्थन लेंगे और सभी अधिवक्तावो सहित मांग करेंगे कि   जिला की भौगोलिक, न्याय व्यवस्था व कार्यपालिका व्यवस्था में कोई हस्तक्षेप ना करें इसके लिए सभी राजनैतिक सामाजिक धार्मिक व गैर सरकारी व इसके अलावा सरपंचों व नंबरदारो से भी सहयोग कि अपील करेंगे व  जिला बार एशोसियेशन के प्रधान श्री अशोक यादव एडवोकेट, सचिव पवन कुमार यादव एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि वो सभी धरना सथल पर परोपर ड्रेस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को गति प्रदान करे।

Previous post

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ओमप्रकाश यादव से मुलाकात कर अपनी 11 सुत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा

Next post

फरीदाबाद : गर्भपात करती थी फर्जी महिला डॉक्टर, स्वास्थ विभाग ने स्टिंग ऑपरेशन कर पकड़ा

You May Have Missed

error: Content is protected !!