क्षेत्र व परिवार का मान बढ़ाने पर गांववासियों ने दी बधाई. जिला पार्षद व प्रमुख समाजसेवी सुनीता वर्मा ने किया सम्मानित

अटेली 7/2/2021 : अटेली खण्ड के गांव हसनपुर बोचड़िया निवासी दो भाइयों प्रीतम व अरुण हसनपुरी ने अपने पहले प्रयास में ही जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण करके परिवार, समाज, गांव व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

अरुण ने ज्युलॉजी सीएसआईआर विषय में 234 वीं रैंक हासिल की वहीं प्रीतम ने बॉटनी सीएसआईआर विषय मे 234वीं रैंक हासिल करके ये कामयाबी हासिल की।

गौरतलब है कि इन्ही के बड़े भाई विजय हसनपुरी ने भी पिछले वर्ष ही कम्प्यूटर साइंस में ये जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण करके अभी कुछ दिनों पहले जारी हुए शिक्षा बोर्ड भिवानी के एचटेट परीक्षा परिणाम 2020 के लेवल 3 – पीजीटी कम्प्यूटर साइंस में अपने पहले प्रयास में ही ये कामयाबी की उपलब्धि दर्ज कराई।

इन तीनों ही बच्चों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता – पिता, परिवार के बुजुर्गों, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को और अपने गुरुजनों को दिया।

इस खुशी के मौके पर गांवासियों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला पार्षद व प्रमुख समाजसेवी सुनीता वर्मा ने भी इन्हें इस उपलब्धि पर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!