चक्का जाम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद। गुरुग्राम। दिनांक07.02.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 74वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार सत्ता और बंदूक के दम पर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है।उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की किलेबंदी करके जनता में भय का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सत्ता का भय दिखा रही है ताकि कम से कम लोग किसान आंदोलन से जुड़े।उन्होंने कहा कि सरकार अमानवीय व्यहवार अपनाकर तानाशाही तरीक़े से आंदोलन को कमज़ोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान महापंचायतो में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ रही है जिससे पता लगता है कि किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले क़ानून वापस नहीं हो जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।धरने पर बैठने वालों में पंजाब सिंह,हॉकी कोच फूल कुमार,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर काठी,डॉक्टर सारिका वर्मा,रेखा यादव,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी,बलवान सिंह दहिया,रामनिवास फ़ौजी, तेजपाल बसई, अमित शर्मा, शुभम शर्मा,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अनिल पंवार,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,दिलबाग सिंह,ईश्वर सिंह,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,कुलदीप फोगाट,शमशेर राठी, भूप सिंह कटारिया,कृष्ण सिहाग सिहाग,शेर सिंह,सरजीत सिंह,सुरेन् द्रसिंह,अशोक कुमार,तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। Post navigation हरियाणा रोडवेज में शीघ्र 400 बसें शामिल होने जा रही है : परिवहन मंत्री निगमायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण कैंप में पहुंचकर लगवाया टीका