आज ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा के नेतृत्व में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बल्लभगढ़ में माननीय परिवहन मंत्री से मिला परिवहन मंत्री ने यूनियन को जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा रोडवेज में शीघ्र 400 बसें शामिल होने जा रही है तथा अगले वित्त वर्ष में 400 बसें और शामिल की जाएंगी परिवहन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि कर्मशाला कर्मचारियों के जो त्योहारी छुट्टियां थी वह दोबारा से लागू करने का पत्र शीघ्र मुख्यालय द्वारा जारी करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि अभी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की जो भी मानी हुई मांगे हैं उन पर कार्रवाई विभाग द्वारा जारी है तथा शीघ्र ही उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर सभी मांगों का न्याय उचित निपटारा किया जाएगा

माननीय परिवहन मंत्री ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि आने वाले समय में जो हरियाणा रोडवेज का कोविड-19 महामारी के चलते तथा किसान आंदोलन के चलते नुकसान हुआ है उसकी भरपाई व नुकसान पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं माननीय परिवहन मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया की परिवहन विभाग में अभी वेटिंग में जो परिचालक है उनको नई बसें शामिल होने पर तुरंत कार्य ग्रहण करवाया जाएगा

आज के प्रतिनिधिमंडल में राज्य प्रधान के अलावा राज्य महासचिव सुखविंदर सिंह बयाना एवं  सुरेश कश्यप, सतबीर यादव, सुशील खोवाल, राजेश कुमार, नरेश कुमार, ब्रह्म प्रकाश सैनी आदि यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे

error: Content is protected !!