भारत सारथी

नारनौल,6फरवरी । पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भूजल स्तर को रिचार्ज करने की योजना के तहत हमने विधायक रहते हुए विभिन्न योजनाएं बनाकर काम किया और अब लंबे अरसे बाद वर्तमान सरकार भी भूजलस्तर को रिचार्ज करने की मानस दिखा रही है, लेकिन असल में नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र में भूजल स्तर रसातल में जा चुका है, ऐसे में उसको रिचार्ज करने के लिए खास योजना बना कर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि हम सन 1995 से यह बात कहते आए हैं कि एस.वाई.एल. नहर हरियाणा में कभी भी नहीं आ सकती। ऐसे में हमें इसका विकल्प ढूंढना है और इसके विकल्प के रूप में हमने दोहान तथा कृष्णावती नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास किए। 2007-2008 में हमने हमींरपुर के बांध को नहर से जोडक़र तथा महरमपुर के पास एक नाला द्वारा दोहन नदी में पानी डालकर इसे पुनर्जीवित करने का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब इस काम को आगे बढ़ाने का मन बनाया है, परंतु विभाग द्वारा बनाई गई योजना पूर्ण नहीं है हमारी योजना के अनुसार दोहान नदी पर गुलावला की पहाडिय़ों के पास पीछे एक बांध बनाकर नदी में पानी डाला जाना चाहिए।

इसी प्रकार कृष्णावती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नवलपुर डिस्ट्रीब्यूटर से नांगल चौधरी व नवलपुर नोलाजा के बीच बांध बनाकर पानी डाला जाए। नवलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से नांगल कालिया के बांध को भरने मुकंदपुरा के बीच घटाशेर होकर सरेली गावड़ी से  मुसनौता के बांध को भरने तथा पाइप लाइन से पांचनौता बांध को पानी से भर कर जलस्तर को बढ़ाने की योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस योजना पर काम करती है तो ही संभव है कि नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र के गांवों के लोग लाभाविंत हो पाएंगे।

error: Content is protected !!