ऑटो रिक्शा व 01 मोबाईल फोन आरोपियों से बरामद,
लूट के आरोपी का दूसरा साथी भी पुलिस ने दबोचा

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।   थाना सुशान्त लोक में दिलीप कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सीएनजी ऑटो चलाकर अपना गुजारा करता है। 18 जनवरी को रात वह एमजी रोड से सवारी लेकर सैक्टर-14, गुरुग्राम छोड़ने गया था। सवारी को सैक्टर-14 में छोङ दिया था। तभी वहाँ  दो लड़के मिले जिन्होंने कहा कि उन्हें सैक्टर-42, गुरुग्राम जाना है । जब यह सैक्टर 42 में दोनों को लेकर पहुंचा तो किराए को लेकर उनके साथ कहा सुनी हो गई और दोनों इससे इसका आटो छीन कर भाग गए। इसके ऑटो में इसकी दिनभर कि कमाई 1600 रुपए व इसका मोबाइल फोन था।

अभियोग में उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से वारदात को अन्जाम देने में शामिल 01 शातिर आरोपी को दिनांक 26.01.20201 को सैक्टर-14, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की थी। आरोपी की पहचान ’सत्यप्रकाश निवासी मिथवा अहीरवार गाँव मुन्डवारी, जिला पन्ना मध्य-प्रदेश’ के रुप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया था कि इसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ  कि  09.01.2021 को भी यह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लूटपाट-छीनाझपटी की नियत से एक ऑटो रिक्शा मेाीआरपीएफ चैक डीएलएफ फेस 1 जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठे थे, उसके बाद इन्होनें चाकू के बल पर ऑटो चालक के साथ मारपीट करते हुए उससे उसका ऑटो व 1700 रूपए लूट लिए थे। आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम के एरिया से छीना गया 01 ऑटो रिक्शा व 01 मोबाईल फोन बरामद’ किया गया था व आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी के साथ मिलकर हथियार के बल पर ऑटो लूटने वाले उसके दूसरे साथी आरोपी को कल नजदीक शीतला माता मन्दिर, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ मूसा उर्फ बबलू पुत्र गया शर्मा निवासी गाँव मुन्डवारी, जिला पन्ना, मध्य-प्रदेश’ के रुप में हुई।

error: Content is protected !!