हांसी , 3 फरवरी । मनमोहन शर्मा गांव उमरा में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक स्व. मांगे राम मलिक की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भारतीय किसान यूनियन की स्थापना मलिक ने 3 फरवरी 1980 को की थी। इस मौके पर ग्रामीण व आस-पास के क्षेत्र के लेेगों ने उनकी प्रतिमा पर फूलमालाएं अपर्ण की और उनके संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. मांगे राम मलिक ने अपना पूरा जीवन किसानों के उत्थान में लगा दिया। समय-समय पर किसानों की समस्याओं को उठा कर उनका समाधान करवाया। स्व. मांगे राम मलिक अपने जीवन में कई बार किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए जेल तक गए। इस मौके पर मास्टर भरथ सिंह मलिक, समाजसेवी अजय मलिक, सतीश, संजय कोच, भूपेंद्र, बलजीत, पवन, सुनील, विनोद, बारू, शिव मलिक सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। Post navigation पूंजीपति मित्रों के सामने जनता के हितों को भूल चुकी है भाजपा सरकार- कुमारी सैलजा हांसी बिजली निगम में आज रही ह्ड़ताल