किसानों का उत्पीड़न बंद करें सरकार -चौधरी संतोख सिंह।

किसान आंदोलन का 70वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 38वां दिन |

गुरुग्राम। दिनांक03.02.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 70वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।

किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान धरनों के आस पास बिजली काट दी है तथा पानी की सप्लाई रोक दी है।उन्होंने कहा कि सरकार ने इंटरनेट सेवाएँ बंद कर रखी है जिससे आम आदमी को असुविधा हो रही है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना प्रत्येक देशवासी का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि किसान अपना शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार बिजली पानी काटकर तथा इंटरनेट सेवाएँ बंद करके किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और जनांदोलन बन चुका है तथा देश के हर हिस्से से किसानों को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया छोड़ दें और किसानों के साथ बातचीत करके काले कानूनों को रद्द कर दे।

धरने पर बैठने वालों में पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,भारती देवी,ऊषा सरोहा,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,अमित नेहरा,मुकेश डागर,परमवीर कटारिया एडवोकेट,राहुल धनखड़ एडवोकेट, सतबीर यादव एडवोकेट,सतपाल चोपड़ा एडवोकेट,रेखा यादव, सुमन सहरावत एडवोकेट,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,कंवर लाल यादव, अनिल पंवार,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,डॉक्टर प्रेमपाल सिंह दौलताबाद,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,कुलदीप फोगाट,महाबीर झाड़सा,राकेश झाड़सा ,बनिता यादव,राकेश नंबरदार,मंगलसिंह खर्रेटा,तनवीर अहमद,शमशेर राठी,फूल कुमार तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!