किसान मज़दूर ग़रीब विरोधी बजट-चौधरी संतोख सिंह

गुरुग्राम। दिनांक02.02.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि बताया आम बजट किसान मज़दूर व ग़रीब विरोधी है।

उन्होंने कहा कि बजट किसानों के लिए पूरी तरह निराश करने वाला है।उन्होंने कहा कि एक तरफ़ सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रही है लेकिन बजट में उसका कोई भी रोड मैप नहीं दिया गया है।।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कृषि बजट में कटौती की गई है। बजट में किसानों की उपेक्षा की गई है उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार का किसान मज़दूर व ग़रीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।उन्होंने कहा कि बजट में महँगाई रोकने के लिए तथा बेरोज़गारी की समस्या को दूर करने के लिए नौजवानों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह खोखला है और पूरे देशवासियों को बजट से निराशा हुई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!