गुरुग्राम। एनसीआर मीडिया क्लब पत्रकार मनदीप पूनिया की अवैध और अनैतिक गिरफ्तारी के विरुद्ध मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगा। यह ज्ञापन गुरुग्राम के डीसी के मार्फ़त दिया जायेगा और इसमें इस कुकृत्य को करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने कहा है कि इस अवसर पर गुरुग्राम समेत एनसीआर के अनेक पत्रकार मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रहे युवा पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी 2021 की रात को अमानवीय और अनैतिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया। मनदीप का कसूर यही था कि वह निष्पक्ष रूप से रिपोर्टिंग कर रहा था। इससे दिल्ली पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। मनदीप पूनिया की रिपोर्टिंग से घबराकर दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। एनसीआर मीडिया क्लब के अनुसार यह घटना पत्रकार की स्वतंत्रता के अधिकार पर सीधा हमला है और इससे हमारे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं। दिल्ली पुलिस की इस वीभत्स कार्यवाही से पूरे देश के पत्रकारों में डर और गुस्सा है। एनसीआर मीडिया क्लब पत्रकारिता पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि पत्रकार मनदीप पूनिया के खिलाफ दर्ज की गई फर्जी एफआईआर तुरंत रद्द की जाए। अमित नेहरा ने सभी पत्रकारों को आह्वान किया है कि वे इस शर्मनाक घटना के खिलाफ हरसम्भव आवाज उठाएं। Post navigation बजट – स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात कृषि क़ानूनों से बढ़ेगी पूंजीपति बिचौलियों की भूमिका-चौधरी संतोख सिंह