किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम। दिनांक01.02.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 68वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने नए कृषि क़ानूनों से पूंजीपति बिचौलियों की भूमिका बढ़ा दी है जिससे पूरे बाज़ार पर पूंजीपति व्यापारियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा तथा आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नए काले काले कानूनों से आम जनता का शोषण होगा और पूंजीपतियों का पोषण होगा।उन्होंने कहा कि जनता में काले कानूनों के ख़िलाफ़ आक्रोश है।उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों काले कानूनों को तुरंत रद्द कर देना चाहिए। धरने पर बैठने वालों में बलवान सिंह दहिया, पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,ईश्वर सिंह पातली,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,अमित नेहरा,मुकेश डागर,डॉक्टर सारिका वर्मा,देविका सिवाच,आशा सिंह,जयप्रकाश रेहडू,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। Post navigation एनसीआर मीडिया क्लब पूनिया की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम देगा ज्ञापन बजट में अर्थव्यवस्था में सुधार एवं रोजगार पर नहीं फोकस: कैप्टन यादव