पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखा पीसीआर की रवाना.
पीसीआर वाहन में 04 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
एएसके आॅटोेमोटिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गुरुग्राम पुलिस को पांच पीसीआर मारुति सुजूकी की अरटिगा पेट्रोल मॉडल की गाड़ियां दी गई है, जिनको पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कार्यालय  के.के. राव  पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इन गाड़ियों के बेड़े में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता और अधिक त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी। पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाइम कम लगेगा। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 04 पीसीआर मारुति सुजूकी की इरटिगा मॉडल की गाड़ियां दी गई है, जिनमें जिनमें जीपीएस सिस्टम, वायरलैस सिस्टम, पब्लिक एडरेस सिस्टम व लाल व नीली बत्तियां लगी हुई है। प्रत्येक पीसीआर वाहन में 04 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। गुरुग्राम में पहले से चल रही पीसीआर जिनमें से कुछ वाहन कंडम हो चुकी हैं, इन्ही में से कुछ वाहनों को इन नए वाहनों से रिप्लेस किया जाएगा। इन नई पीसीआर को बुधवार से ही तैनात कर दिया गया है।  इस प्रकार गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में कुल 04 और नए वाहनों को शामिल किया गया है।

ये सभी वाहन सीधे तौर पर कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे तथा जीपीएस की मदद से कंट्रोल रूम इनकी मूवमेंट पर भी नजर रखेगा।  इस अवसर पर श्री के.के. राव, भा.पु.से. पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, श्री के.एस. राठी, चैयरमैन व मैनेजींग डायरेक्टर एएसके आॅटोेमोटिव प्राइवेट लिमिटेड कुलविंद्र सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम  सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!