डीगढ़, 27 जनवरी- हरियाणा सरकार प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढऩे वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि अनुसूचित जाति के जिन विद्यार्थियों को निदेशालय द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए धनराशि दी जानी हैं उनका डाटा कॉलेज ईआरपी-पोर्टल पर 29 जनवरी तक जांच कर लें। डाटा में मुख्य रूप से विद्यार्थी का अनुसूचित जाति वर्ग का प्रमाण-पत्र, हरियाणा निवासी होने का प्रमाण-पत्र, आधार नंबर व कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि सही डाटा पाए जाने पर पुस्तकों की धनराशि विद्यार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!