गुरुग्राम। दिनांक:17.01.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 53वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,एस राठी तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार बातचीत के नाम पर ड्रामा कर रही है तथा किसानों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत के नाम पर सरकार किसानों को परेशान कर रही है। उन्होने कहा कि पिछले 53 दिन से किसान अपना कामकाज छोड़कर दिल्ली के चारों तरफ़ कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर बैठे हुए हैं। उन्होने कहा कि सरकार हठ धर्मिता अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सब उद्योग धंधे चौपट हो गए थे तो कृषि क्षेत्र ने ही देश की अर्थव्यवस्था बचायी थी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित में तीनों काले क़ानून रद्द कर देने चाहिए। धरने पर बैठने वालों में नवनीत रोज़,झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ठाकरान,ऐक्स सरपंच राजबीर ठकरान,पूर्व पार्षद जसबीर ठकरान,महासिंह ठाकरान,बजघेडा के सरपंच श्रीनिवास,धरमपुर के सरपंच हरिओम त्यागी,दौलताबाद के पूर्व सरपंच रामबीर,पहलाद चेयरमैन ब्लॉक समिति गुरुग्राम,रिषीराज सरपंच धानावास,सतबीर सिंह पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी पटौदी,वेद प्रकाश यादव गढ़ी,सुभाष यादव बादशाहपुर,समुन्दर सिंह धनखड़ ढाना,सत्यनारायण नेहरा खाप,राम बाबू शर्मा,धर्मबीर कटारिया एडवोकेट,कृष्ण बीर सिंह चौहान एडवोकेट,पी एल कटारिया,प्रमोद राणा बिजवासन,बलकेश बाल,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,ईश्वर सिंह पातली,कमल पहलवान गढ़ौली,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,युवा नेता परमिंदर कटारिया,अमित नेहरा,मुकेश डागर,लिखी राम जदूवंशी,ऊषा सरोहा,निर्मल यादव, रेखा यादव,डॉक्टर सारिका वर्मा,देविका सिवाच,आशा सिंह,जयप्रकाश रेहडू,मनोज भारद्वाज, जितेन्द्र कौशिक एडवोकेट,नरेंद्रपाल किलहोड,लखपत जांघू,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,राजू सैनी झाडसा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,सोनू ठाकरान तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। Post navigation कोविड सेंटर मेदांता द मेडिसिटी में शर्म की बात नहीं सरकार और गुरुग्राम के जनप्रतिनिधियों के लिए जीएल शर्मा की माताजी के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक