गुरूग्राम 13.01.2021 – जिला रैडक्रास सोसायटी एंव साई फाउन्डेशन के सयुक्त तत्वाधान में बेजूबानो के लिए शुरू किए गए पैट हाउस अब और अधिक स्ट्रीट डाॅग तक पहुॅचाने के लिए जिला उपायुक्त यश गर्ग 14 जनवरी को विधिवत रूप से लाॅच करेगें।

ये जानकारी देते हुए साई फाउन्डेशन से रवि बंसल ने बताया कि जिले में ठण्ड से स्ट्रीट डाॅग को रैन बसेरा (पैट हाउस) उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट डाॅग के लिए पैट हाउस बनाए गए है। अब इनकी सख्या और बढाई जाएगी।उन्होने बताया कि ये पैट हाउस निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिन्हे उन स्थानों पर रखवाया जा रहा है जहाॅ स्ट्रीट डाॅग रहते है और ठण्ड से प्रभावित है।

रैडक्रास सचिव ने बताया कि ठण्ड के मौसम में फुटपाथ पर सोने वाले लोगो की सूची भी उपायुक्त यश गर्ग के निर्देश पर तैयार की जा रही है। जिसमें कि उन्हे नगर-निगम द्वारा उपलब्ध करवाए गए रैन बसेरा पहुॅचाया जा सकें।