राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चले रहे शिविर का विरोध करने के तीन किसान विरोधी बिलों वापिसी लेने के लिए स्कूल के गेट के बाहर धरना लगाया, पुलिस का कड़ा प्रबन्ध किया हुआ था हांसी ,11 जनवरी । मनमोहन शर्मा तीन किसान विरोधी बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर किसान रामायण गांव के निकट टोल प्लाजा के पास धरना दे रहे आन्दोलन कारियों को भनक लग गई कि स्थानीय हरिराम गीगल देवी अस्पताल के पास नीजि विद्यालय में राष्ट्रीय स्वंय सवेक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविर तीन दिनों से चल रहा है । सोमवार को दोपहर आन्दोलनकारी किसान व वर्कर संघ के शिविर के विरोध में मुख्य गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए । उनकी मांग थी कि इस शिविर को बन्द किया जाए I धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी व महिला पुलिस कर्मी तैनात थें । वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ किसान तीन बिलों को वापिसी लेने की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे है जबकि भाजपा के समर्थक संघ के लोग शिविर लगाकर युवाओं को बरलगाने कोशिस कर रहे । उन्होने कहां कि भाजपा सरकार के अडियल रैल्या के कारण केन्द्रीय नेताओं ने भाजपा व उसके समर्थक संगठनों का विरोध करने का फैसला किया है । प्रर्दशनकारियों ने प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की I यह संगठन आपस में भाईचारा को खत्म करना चाहते है ।उन्होने प्रशासन को चेतावनी दी है कि सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल वापिस नही लिए तों 26 जनवरी को एक विशाल ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी ।उन्होने प्रशासन से मांग की है कि हमारी बात को संघ के अधिकारी तक पहुंचाई जाए I इस मौके पर युवा प्रधान कुलदीप सहरावत ,तेलू राम जागड़ा ,राजेश कांसनिया ,कामरेड़ राम अवतार सुलाचानी, उदय जमावड़ी ,मुकेश लौहान के अलावा कई किसान लोग मौजूद थें । प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़ा प्रबन्ध किए हुए । डीएसपी विनोद शंकर के अलावा शहर थाना के प्रभारी भी उपस्थित थें । सीआईडी कमी पल पल की जानकारी आला अफसरों को दे रहे थें I हांसी जिला आरएसएस कार्यवाहक विजेन्द्र जागड़ा ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में हुई थी उसके बाद से ही ऐसे शिविर का आयोजन देश के प्रान्त, जिले स्तर पर विद्यार्थी के लिए लगाया जाता है जिसमें बोद्धिक , शारीरिक विकास करने के लिए लगाए जाते है । यह तो आपातकाल में चलते रहे है । जागड़ा से मोबाइल से किसान आन्दोलन के बारे में पुछा तो कहां कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भलाई व मजबूत करने के लिए काम करता है । इन बिलों के पक्ष व विपक्ष के सभी लोग हमारे भाई है । Post navigation कार्यकारी अभियन्ता कार्यालय के बाहर आनलाईन ट्रांसफर स्क्रीम के विरोध में प्रर्दशन व नारेबाजी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र नहीं बना हैंडीकैप मेडिकल सर्टिफिकेट