हांसी ,11 जनवरी । मनमोहन शर्मा केन्द्रिय परिषद के आदेशानुसार आनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कार्यकारी अभियन्ता आफिस, डी.एच.बी.वी.एन. हांसी में प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता हांसी युनिट प्रधान विकास नेहरा ने की तथा मंच का संचालन यूनिट सचिव उमेद सिंह ने किया। विकास नेहरा ने कहां कि कोरोना वायरस के दौरान बिजली कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया लेकिन दूसरी तरफ सरकारी बिजली कर्मचारियों पर जबरदस्ती आनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी थोप रही है। विकास नेहरा ने बताया कि आगामी 14 जनवरी को हैड आफिस भिवानी सर्कल स्तर पर एस.ई. कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी सरकार अगर आनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी वापिस नही लेती तो निकट भविष्य में हैड आफिस भिवानी कोई भी बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होगी उसे दौरान अगर कोई अशान्ति होती है तो उसकी पूर्णतया जिम्मेवारी निगम प्रशासन/हरियाणा सरकार की होगी। इस प्रदर्शन में महासंघ के ब्लॉक प्रधान शमशेर सिंह, कृष्ण लाल, प्रधान मुंढाल, राजल सिंह सिटी प्रधान, जगदीश जाखड़ अर्द्ध शहरी हांसी सिसाय प्रधान सत्तु राम, उमरा सचिव सुरेन्द्र सिंह, दलबीर सिंह एम.ए.सी., राजेन्द्र सिंह एम.सी.सी., रमेश चन्द्र एम.सी.सी., नारनौंद प्रधान जय प्रकाश, वजीर शर्मा, मुख्य सलाहकार, आदि नेताओं ने सम्बोधित किया तथा हांसी यूनिट के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। Post navigation डबवाली अग्निकांड पीडि़तों को श्रद्धांजलिस्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन आर एस एस का शिविर और किसान विरोधी बिल के विरोध में स्कूल के बाहर धरना लगाया किसानों ने