साठ हजार रुपए निकाल कर दंबग मौके से फरार हो गए. घायल हुआ दुकानदार सुमित अस्पताल में उपचाराधीन फतह सिंह उजाला पटौदी। सिगरेट बेचना दुकानदारों के लिए जिला गुरुग्राम में जान लेवा साबित हो रहा है। सिगरेट को लेकर कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को फर्रुखनगर में प्रकाश में आया है। घटना के मुताबिक सोमवार को एक हलावाई और मनी ट्रांसर्फर की दुकान पर पांच-छह दबंग किस्म के लड़कों ने दुकानदार से सिगरेट पीने के लिए मांगी और फिर उससे एक हजार रुपए देने की मांग की। दुकानदार ने जब रुपए देने से मना किया तो दबंग किस्म के लड़कों ने दुकानदार को दुकान के अंदर ले जा कर ड़डों से पीटा, उसके शीशें के कांउटर, फ्रीज को तोड़ा, गले की सोने की चेन छीनी, गल्ले में रखे करीब साठ हजार रुपए निकाल कर दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया। दुकानदार के शोर मचाने पर दंबग मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। दबंगों के हमले से घायल दुआ दुकानदार सुमित अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस को दिए बयान में सुमित पुत्र चिमन प्रकास सैनी ने बताया कि उसने फरुखनगर के सुल्तानपुर में हलवाई व मनी ट्रांसफर की दुकान की हुई। रविवार को सांय के उसके पास तीन चार लड़के आये और उन्होंने सिगरेट पीने के लिए मांगी तो उसने दे दी। सिगरेट पीने के बाद वह उससे एक हजार रुपए देने की मांग करने लगे। उसके मना करने पर वह गाली गलौच करने लगे और फिर देख लेने की धमकी देकर चले गए। सोमवार सांय के समय चार पांच लड़के हाथों में डंडे लेकर आयो और मारपीट करने लगे। उन्होंने दुकान में जमकर तोड फोड की और उसके गले की सोने की चेन छीन ली, काउंटर की दराज में रखे 60 हजार रुपये भी निकाल लिए। उसके बाद उन्होंने हाथ में ली हुई प्लास्टीक की बोतल में भरा पेट्रोल उसके उपर छिड दिया दिया । उसके शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गए। दबंग किस्म के लड़कों में से दो तीन की पहचान कर ली है। वह उसकों जिंदा जला कर मारना चहाते थे। उसकों घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। Post navigation पहाडी बाबा सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ न्यायालय में गुहार बोहड़ाकलां, नरहेड़ा तथा पटौदी की जमाबन्दी ही आफलाइन