सभी गावों की जमाबन्दी 10 फरवरी तक आनॅलाईन होंगी.
पटौदी तहसील में शामिल है कुल 68 गांव, 3 ही बाकी

फतह सिंह उजाला

पटौदी। चार अगस्त 2020 को उपमण्डल अधिकारी (ना) पटौदी के पद पर प्रदीप कुमार ने कार्य भार संभाला था। जब उनके द्वारा पद संभाला गया था, तब पटौदी तहसील के 68 गावों में से लगभग 13 जमाबन्दीयां आॅॅॅफलाईन थी। पद संभालने उपरांत एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जमाबन्दी के आनॅलाईन कार्य को गम्भीरता लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समय≤ पर बैठक लेकर जमाबन्दी आलॅनाईन के कार्य में तेजी लातें हुए आनॅलाईन कार्य को लगभग पूर्ण कर दिया गया है।

एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि पटौदी तहसील के अंतर्गत आने वाले फिलहाल केवल तीन ही गावों की जमाबन्दी अभी आफॅलाईन है । जिनमें बोहड़ाकलां, नरहेड़ा तथा पटौदी की जमाबन्दी शामिल है। गांव बोहडांकला की जमाबन्दी वर्ष 2014-15 का कार्य लगभग 80 प्रतिशत, नरहेडा की जमाबन्दी वर्ष 2017-18 का कार्य लगभग 50 प्रतिशत तथा पटौदी की जमाबन्दी वर्ष 2016-17 का कार्य लगभग 20 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उक्त गावों की जमाबन्दी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा अन्य हल्का पटवारियों की डयूटी भी उक्त गावों में लगा दी गई है। इन तीनों बकाया गावों की जमाबन्दी भी लगभग 10 फरवरी तक आनॅलाईन कर दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना कि किसी भी गांव की भूमि की रजिस्ट्री किसी भी तहसील में करवाने बारे भी पटौदी क्षेत्र आगे रहेगा।

error: Content is protected !!