एक स्थान पर मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके: संयम गर्ग रमेश गोयत पंचकूला, 28 दिसम्बर- नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर-14 स्थित उनके कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सेक्टरों के रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए क्षेत्र विकसित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई है। निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सहायक अधिवक्ता प्रवीन कुमार, वरिष्ठ लेखाकार अधिकारी धर्मपाल, श्रम निरीक्षक किरन वर्मा तथा कमेटी के सदस्य पूर्व उप-मेयर सुनील तलवार, संजय आहूजा तथा रेहड़ी-फड़ी वालों की ओर से भागीरथ सहित अन्य रेहड़ी-फड़ी वाले व निगम अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैठक में विभिन्न सेक्टरों के 850 वेंडरों को सम्बन्धित सेक्टरों में एक स्थल पर ही मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में विस्तार से चर्चा के साथ-साथ रेट एवं डिजाईनों से सम्बधित विभिन्न पहलुओ पर भी विस्तार से संयुक्त आयुक्त ने विस्तार से विचार-विर्मश किया। रेहड़ी-फड़ी वालों को निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा बीमा, स्वास्थ्य चेक-अप, काल सेंटर, स्वच्छ पेय-जल, साफ-सफाई की सुविधाओं सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जायेगी। आरओ वाटर तथा बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। Post navigation कांग्रेस मुख्यालय में मनाया 136वां स्थापना दिवस पंचकूला: कम वोटिंग लोकतंत्र को खतरा : सिहाग