हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 के प्रवेश पत्र लाईव

महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट

भिवानी/मुकेश वत्स

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 2 जनवरी व 3 जनवरी, 2021 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वैबसाईट पर आज 23 दिसम्बर से उपलब्ध होंगे।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। अभ्यार्थी द्वारा आवेदन करते समय पंजीकृत करवाया गया फोटो युक्त पहचान पत्र जो अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर वर्णित है उसे मूल रूप में परीक्षा केन्द्र पर पहचान के तौर पर लेकर आना होगा। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। किसी भी वस्तु को परीक्षा केन्द्र पर रखने की व्यवस्था नहीं होगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में 2,61,299 अभ्यर्थी 355 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ होंगे। 2 जनवरी को लेवल-3(पीजीटी) की परीक्षा के लिए 279 परीक्षा केन्द्र तथा 3 जनवरी को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा के लिए 351 परीक्षा केन्द्र एवं लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा के लिए 259 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।  परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 174 उडऩदस्तों का गठन किया गया है, इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं उपायुक्त द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है। लेवल-1 (पीआरटी)परीक्षा में 73,633 अभ्यर्थियों में 50,790 महिलाएं व 22,843 पुरूष शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1,05,481 अभ्यर्थियों में 76,211 महिलाएं व 29,270 पुरूष शामिल हैं तथा लेवल-3(पीजीटी)में 82,185 अभ्यर्थियों में 56,735 महिलाएं व 25,450 पुरूष शामिल हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!