सेहत मंत्री विज मेदांता-द मेडिसिटी में हैं उपचाराधीन गुरुग्राम । हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शनिवार को प्रदेश के गृह और सेहत मंत्री अनिल विज का हाल चाल जानने के लिये मेदांता-द मेडिसिटी में पहुंचे। मंत्री विज का इन दिनों मेदांता अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है। चिकित्सको ने बताया कि शनिवार को उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और वे अच्छे से आराम कर रहे हैं।डॉ. ए.के. दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता – द मेडिसिटी ने बताया कि हालांकि मंत्री विज अभी भी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं, लेकिन डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं। डॉ. ए.के. दुबे. ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. दीपक गोविल और डॉ. सुशीला कटारिया ने श्रनिवार को सुबह मंत्री विज के स्वास्थ्य की जांच की और अभी चल रहे उपचार को जारी रखने की सलाह दी। सेहत मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं और 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। Post navigation अवैध 58 पेटी शराब सहित कैंटर जब्त किसान आंदोलन के समानांन्तर भाजपा का एसवाईएल उपवास