नारनौल,(रामचंद्र सैनी): शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था सैनी सभा रजिस्टर्ड के गत 13 दिसंबर को संपन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में मतदान के माध्यम से चुने गए प्रधान सहित पांच पदाधिकारियों एवं कॉलिजियम के बहुमत से नियुक्त सभा की 21 सदस्यीय पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के लिए रेवाडी रोड स्थित सैनी सभा प्रांगण में एक शपथ ग्रहण समाोह का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र सैनी, उप चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार व पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित इस समारोह में सभा नवनियुक्त पदाधिकारी, पूर्व कार्यकारिणी तथा नवनियुक्त कॉििलजियम सदस्य शामिल हुए। सबसे पहले मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी 155 कॉलिजियम सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनियुक्त प्रधान भगवानदास सैनी ने सैनी सभा के संविधान के अनुसार 16 अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों का अनुमोदन किया। जिनमें शिक्षा सलाहकार यादराम सैनी, प्रचार सचिव रामकिशन सैनी पहलवान, सूचना एवं संपर्क सहसचिव जयसिंह सैनी, संपत्ति प्रबंधन सहसचिव नवीन सैनी, विधि सलाहकार शुभराम सैनी एडवोकेट के अलावा जयराम आढती, अजीत सिंह, बाबूलाल, रोहताश कुमार, चंद्रमुखी, मुंशीराम, कमल सिंह, नीरज कुमार, जयसिंह, राजकुमार हलवाई, व भवानी शंकर को सदस्य के लिए अनुमोदन किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित कॉलिजियम सदस्यों ने हाथ खड़ा करके सभी का समर्थन किया। जिस पर चुनाव पर्यवेक्षक एवं मुख्य चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार सैनी ने नवनियुक्त प्रधान भगवान दास सैनी, उपप्रधान मुंशीराम सैनी, महासचिव केसरी नंदन, कोषाध्यक्ष मास्टर रामजीलाल व सचिव राजेंद्र कुमार को अलग-अलाग शपथ दिलवाई। वहीं प्रधान द्वारा अनुमोदित अन्य 16 पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में सभा के पूर्व प्रधान बिशन कुमार ने अपने संबोधन में निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने पर चुनाव अधिकारियों की टीम की सराहना की। वहीं नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समाज के विकास एवं उत्थान के लिए सहयोग देने की बात भी कही। सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने चुनाव अधिकारियों की टीम एवं पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान करके स्मृति विन्ह भी भेंंट किए। नवनियुक्त प्रधान भगवान दास सैनी ने कहा कि वे समाज के सभी लोगों को साथ लेकर सभा की एकता को बनाने का काम करेंगे ताकि समाज और सभा को विकास के पथ पर आगे ले जाया जा सके। समारोह के अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र सैनी ने सैनी सभा के इस बार के चुनाव में कारोनो व अन्य कारणों से आई रुकावटों पर चर्चा करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने पर समाज के सभी लोगों एवं आजीवन सदस्यों तथा कॉलिजियमों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने नये प्रधान से अपनी टीम एवं समाज के गणमान्य लोगों को साथ लेकर अपने कार्यकाल की योजनाओं का एक रोड मैन बनाकर समाजहित में काम करने की अपील भी की। मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने वाले सभी लोगों की मंच के माध्यम से भूरि-भूरि प्रशंसा की। राष्टï्रगान के साथ शपथ समारोह के समापन की घोषणा की गई। Post navigation मुख्यमंत्री बीस को नारनौल में करेंगे किसानों को संबोधित, कृषि कानूनों से करवाया जाएगा अवगत: जोशी पूर्व प्रधान बिशन कुमार द्वारा हिसाब नहीं देने पर कॉलिजियमों ने जताया रोष, ज्ञापन सौंपा