-किसान महापंचायत को लेकर भाजपा नेताओं ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक नारनौल, रामचंद्र सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी बीस दिसंबर को नारनौैल के आईटीआई मैदान में एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने बृहस्पतिवार को नारनौल के होटल तुलिप रिसोर्ट में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में दी। इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, सामाजिक न्यायिक अधिकार मंत्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा.अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष मित्तल व भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 20 से 30 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में किसान महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत नारनौल से की जा रही है। नारनौल के आईटीआई मैदान में प्रस्तावित किसान महापंचायत में भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र के किसान भाग लेंगे। इससे पूर्व 19 मार्च को एसवाईएल मुद्दे पर भाजपा के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में उपवास कार्यक्रम भी रखेंगे। महामंत्री संदीप जोशी एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर से शुरू होने वाली किसान महापंचायतों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड लेंगे। इनके अलावा केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ नेता व मंत्री भी भाग लेने की संभावना है। भाजपा नेताओं ने कहा कि किसान महापंचायत का मुख्य उद्देश्य कृषि कानूनों के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्षी एवं टुकड़े-टुकडे गैंग के लोग किसानों को भड़काकर ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कि पिछले 20 दिनों के आंदोलन के दौरान केंद्रीय नेताओं से कुछ किसान संगठनों से सात चरणों में कई-कई घंटों तक बैठक हो चुकी है लेकिन विपक्षी लोग किसान व सरकार की वार्ता तक को सिरे नहीं चढऩे देने के काम में लगे हुए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि अभी हाल में बनाये गए कृषि कानून हर तरह से किसानों के लिए हितकारी है, लेकिन सरकार के विरोधी दल किसानों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से दस साल पहले कांग्रेस सरकार में जो कमेटी बनाई गई थी, उस कमेटी द्वारा रखे गए सुझाव भी इस कानून में ज्यों के त्यों है लेकिन हरियाणा और पंजाब के कांग्रेसी आज उस बात का ही विरोध करके घटिया राजनीति का परिचय दे रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री किसानों को आश्वास्त कर चुके हैं कि एमएसपी रहेगी लेकिन फिर भी एमएसपी को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। जिसके चलते ही हरियाणा भाजपा ने प्रदेश के किसानों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के किसानों की महापंचायत करने का निर्णय लिया है। इन महापंचायतों के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल व भाजपा के प्रदेश मुखिया ओपी धनखड किसानों के बीच जाकर उन्हें इन कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। पत्रकारवार्ता के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी सहित, मंत्री, जिला के सभी भाजपा विधायकों व पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद सीएम के दौरे और किसान महापंचायत को लेकर उनकी ड्यूटियां भी लगाई गई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। Post navigation विधायक अभय सिंह का क्षेत्र के लोगों को एक और तोहफा, अब नांगल चौधरी होगी अलग मार्केट कमेटी चुनाव अधिकारी ने दिलवाई सैनी सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ