नारनौल। सैनी सभा रजिस्टर्ड के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हो जाने तक पूर्व प्रधान बिशन कुमार द्वारा पिछले वर्ष का लेखा जोखा नहीं देने पर सभा के अनेक कॉलिजियमों व आजीवन सदस्यों ने रोष जताया। सैनी सभा प्रांगण के हाल में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर करीब एक दर्जन कॉलिजियम व आजीवन सदस्यों ने एक लिखित ज्ञापन मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपकर पूर्व प्रधान से पिछले वर्ष का लेखा-जोखा एवं हिसाब किताब ना देने पर सैनी सभा के संविधान के तहत कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर कुछ देर समारोह में शोर शराबे की स्थिति भी बन गई। अभी हाल ही में चुने गए उप प्रधान मुंशीराम सैनी, प्रधान पद के प्रत्याशी रहे रामसिंह मधुर, पूर्व प्रधान मोहर सिंह,सैनी, पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश ठेकेदार, धर्मचंद सैनी, इनेलो नेता जयसिंह सैनी, पूर्व सचिव सतीश सैनी, श्रीचंद ठेकेदार, रामचंद्र सैनी, मदन लाल सैनी, ईश्वर सिंह व रामनरेश उर्फ भीम आदि ने मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को अपना एक लिखित ज्ञापन सौंपकर पूर्व प्रधान बिशन कुमार सैनी से पिछले वर्ष का लेखा जोखा दिलाने की मांग की। ज्ञापन में उपरोक्त लोगों ने कहा कि सैनी सभा के संविधान की धारा 15 के तहत हर चुनावी वर्ष में चुनाव से पहले तत्कालीन पूर्व प्रधान व उनकी टीम को सभा का अपने कार्यकाल का पूरा लेखा जोखा देनाहोता है। 13 दिसंबर को प्रधान सहित पांचों पदों के चुनाव हो चुके हैं लेकिन प्रधान ने आज तक पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत नहीं किया है। इन लोगों का आरोप है कि पिछली कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों ने अपने सगे संबंधियों को सैनी सभा की दुकानों की पगड़ी लेकर दुकानों का कब्जा सौंपा हुआ है लेकिन उनको लाभ पहुंचाने के लिए आज तक एक भी पैसा सभा के खाते में जमा नहीं करवाया है। जिससे सभा को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। इन सब बातों को दबाने के लिए ही पूर्व प्रधान व महासचिव ने पिछले वर्ष के लेखा जोखा का जिक्र तक नहीं किया। इन लोगों का कहना है कि सैनी सभा के गठन के 85 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी प्रधान ने चुनाव से पहले हिसाब किताब दिये बिना ही चुनाव संपन्न करवाया है। जिसको लेकर समाज के लोगों में तरह-तरह क चर्चाएं है। ज्ञापन देने के बाद सैनी सभा के पूर्व प्रधान बिशन कुमार ने मंच पर आकर कहा कि वे अगले दस दिनों के अंदर-अंदर अपने कार्यकाल का लेखा जोखा दे देंगे और उनकी तरफ या कार्यकारिणी के किसी भी सदस्य की तरफ एक भी रुपया निकलता है तो वे उसका दस गुणा सभा में भरने का काम करेंगे। Post navigation चुनाव अधिकारी ने दिलवाई सैनी सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ रोड़ से उखाड़ी गई लाखों रुपये की टाइले बेचने का खुलासा