विद्यार्थियों की बात सरकार पहुंचाने में मीडिया की सशक्त भूमिका: पुरनूर

पंचकूला। विद्यार्थियों की बात सरकार और विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए मीडिया ने हमेशा से ही एक सशक्त भूमिका निभाई है। हमारे लोकतन्त्र की रक्षा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध मीडिया, छात्र हित को सर्वोपरि रख शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियां और कमियाँ दोनों ही अपने लेखन और अन्य इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल माध्यम से सरकार और जनता तक पहुंचता रहा है। यह शब्द हरियाणा प्रांत की नवनियुत सह मीडिया प्रमुख पुरनूर ने कहे। पुरनूर ने परिषद नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि नेतृत्व ने उन्हे जो यह जिÞम्मेदारी सौंपी है वह ईमानदारी से निभाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्हे उम्मीद है कि मीडिया के सहयोग से छात्र आगे भी अपनी बात अधिकारियों और सरकार तक पहुंचा सकेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 52वे वार्षिक प्रांत अधिवेशन में पुरनूर को हरियाणा प्रांत की मीडिया सह संयोजक घोषित किया गया। अल्पायु में इस पदभार को ग्रहण करने वाली पुरनूर पहली छात्रा हैं। पुरनूर पहले प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भी रहीं हैं, उनके समर्पण और कर्मठता के कारण उन्हे यह जिÞम्मेदारी दी गयी है। वह पंचकूला जिले के राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर एक में बीएमसी कि छात्रा हैं। पुरनूर ने जानकारी दी कि अधिवेशन में पंचकूला जिले को लेकर और भी घोषणाएँ की गईं। पहले से जिला प्रमुख रहे सुनील शास्त्री को  प्रांत स्स्रष्ठ प्रमुख घोषित किया गया, उनए स्थान पर नरेंद्र शर्मा अब नए जिला प्रमुख होंगे। बलराम भारद्वाज जिला संयोजक के पद पर नियुक्तत किए गए, इससे पहले पवन दुबे लगातार तीन वर्ष तक इस पद पर रहे। पंचकूला से पल्लवी और रामप्रसाद भारत को प्रांत कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!