पंचकूला, 14 दिसम्बर। खालसा यूथ क्लब एवं स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को सेक्टर 11/15 चौंक पर किसान बिलों के विरोध में हाथों में स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया। खालसा यूथ क्लब के प्रधान सरदार विपिन प्रीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो किसानो के लिए बिल पास किए गए हैं वह सरासर गलत हैं और वह सरकार से अपील करते हैं की इन बिलों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। वही अन्य टीम के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों का कहना है की इतने दिनो से किसान भाई अथवा उनके परिवार अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उनका कोई ढंग से बात नही कर रही। सरकार ने इतनी सर्दी में भी अपने हक मांगने वाले किसानो पर पानी की बौछारें की अथवा आँसू गैस के गोले दागे जिसका हम सब मिलकर विरोध करते है। सरकार से यह मांग करते हैं की जल्द से जल्द किसानो के हकÞ में फैसला सुनाया जाए अन्यथा यह विरोध प्रदर्शन बढ़ता जाएगा। जिसके लिए सरकार ख़ुद जिम्मेवार होगी। इस मौके पर टीम के साहिब सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुर्सिमरन सिंह, परीक्षित चौहान, छोटे बच्चे, महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे। Post navigation विद्यार्थियों की बात सरकार पहुंचाने में मीडिया की सशक्त भूमिका: पुरनूर हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर बड़ी हलचल, निर्दलीय विधायकों की हुई गुप्त बैठक