कैथल – नए कृषि कानूनों के विरोध में कलायत खंड के अलग-अलग गांव के 14 सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा एस.डी.एम. कार्यालय में तैनात अधीक्षक सावित्री देवी को सौंपा। इस्तीफा सौंपने के दौरान 7 सरपंच व 6 महिला सरपंचों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी सरपंच व प्रतिनिधियों द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन प्रधान कर्मवीर कौलेखां की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। करीब एक घंटे चली बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों बारे विस्तार से चर्चा की गई। सरपंचों ने आज सौंपा इस्तीफा सरपंच कर्मवीर सिंह कौलेखां, बलदेव सिंह चौसाला, बलदेव सिंह नवलगढ़, सुरेंद्र सिंह भांलग, राजेश कुमार बड़सीकरी खुर्द, बालू गादड़ा पट्टी से रमेश कुमार, रामगढ़ पांडवा से ऋषिपाल व गांव जुलानी खेड़ा से रीना, बड़सीकरी कलां हरप्रीत कौर, नरेश देवी शिमला, सुमन खेड़ी लांबा, खेड़ी शेरखां रीना, बालू रापडय़िा पट्टी से सरपंच सीमा की तरफ से क्रमश: प्रतिनिधियों प्रदीप कुमार, सरदार जोगेंद्र सिंह, सिया राम, बलविंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, जसबीर सिंह द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा गया। सरपंच एसोसिएशन प्रधान कर्मवीर सिंह वह अन्य सरपंचों ने बताया कि सरकार द्वारा जो 3 नए कृषि कानून बनाए गए हैं तब से देश के किसान इन कानूनों के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक किसानों को उनकी तरफ से पूरा समर्थन किया जाएगा। Post navigation किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे सुरजेवाला का विरोध,लौटना पड़ा धरनास्थल छोड़कर लड़का होने की पुडि़या देते, महिला नकदी सहित गिरफ्तार