भारत सारथी जुबैर खान नूंह हत्या मामले के दोषियों पर नहीं हो रही कार्रवाई पीड़ितों ने गृहमंत्री एसपी आईजी सीएम विंडो में शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार है। खंड के गांव खेडला में बीते 26 नवंबर को पालडी रोड पर रहीश उर्फ रन्ना पुत्र खेडला की तेल डालकर आग लगाने के मामले में मोत होने पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है मृतक रहीस के भाई लियाकत पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस कप्तान सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है पीड़ित लियाकत ने बताया कि उनके भाई पर नूंह निवासी बिलाल पुत्र शहीद कुरैशी ने तेल डालकर आग लगाई थी उसके भाई ने डॉक्टर के सामने बयान भी दिए हैं लेकिन अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सिटी थाना में वह कई बार अपनी शिकायत को लेकर गए लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें वहां से वापस भेज दिया जिससे अभी मामले के 15 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है बता दें कि शहर के पलड़ी रोड पर बीते 26 नवंबर को रहीस उर्फ रन्ना पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव खेडला के ऊपर तेल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था इस मामले की सूचना पाकर रहीस के भाई मुकीम व उसकी पत्नी शबाना मौके पर पहुंचे थे वह अपने भाई को आग लगने के बाद गंभीर अवस्था में घर पर लेकर आए थे इसके बाद रहीस को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने भी उनके बयान दर्ज किए थे बयानों में रहीस उर्फ को हत्या उनके ऊपर तेल डालकर आग लगाने वाले बिलाल नाम भी बताया था। वही इलाज दौरान 27 नवंबर को रहीश की मौत हो गई इस दौरान अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया गया मृतक के भाई लियाकत ने आरोप लगाया कि 28 नवंबर को वह नूंह सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत लेने की बजाय उन को थाने से भगा दिया। जिससे आज तक उनको न्याय नहीं मिल पाया है लियाकत ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि जिससे पीड़ित परिवार काफी सदमे में है। वही इस बारे में सिटी थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि इस मामले पर पुलिस की पूरी निगरानी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा Post navigation मेवात के सामाजिक संगठनों और किसानों ने भादस गांव में सरकार के खिलाफ जमकर काटा बवाल किसानों की एक ही आवाज एमएसपी किसान का ताजः सबीला जंग