हांसी ,9 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा 

 बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के  हारे प्रत्याशी  भूपेन्द्र गंगवा ने आज डाबड़ा व मिरकां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी व ग्रामीणों ने बताया कि डाबड़ा रोड़ पर आई•टी•आई चौक हिसार से लेकर गावं डाबड़ा तक के करोड़ों रुपये लगा कर सड़के तो बना दी लेकिन बनाई गई सड़क का पब्लिक को कोई फायदा नहीं मिल रहा।

 उन्होंने ने बताया कि आई•टी•आई चौक हिसार से लेकर गावं डाबड़ा सड़क तो बना दी गई है, लेकिन सड़क के बीच में लगे बिजली के खंभे नहीं हटाए जा सके हैं। खंभे भी एक दो नहीं बल्कि 20 से 25 हैं और ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार  बिजली विभाग के अधिकारीयों व सड़क निर्माण करने वालों से बात की लेकिन शासन व प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रही है I
 यहां से रोजना सैकड़ों वाहन निकलते है और बहुत से ऐक्सिटेंट भी होते है लेकिन पिछले छ: महीनों से खम्बे ऐसे के ऐसे ही खड़े है और इन खम्बों के कारण हर रोज किसी न किसी दुर्घटना होती रहती है। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि सरकार ने सड़क तो को फ़ॉर लाइन करने के लिए सड़क तो बना दी पर बिजली की पुरानी लाइन शिफ्ट नहीं की गई, इससे सड़क का फ़ॉर लाइन होना न होना बराबर हो गया है कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने शासन व प्रशासन से अपील की जल्द से जल्द सड़क के बीच मे खड़े इन बिजली के खम्भों को निकाल कर रोड़ के एक साइड में शिफ्ट करें जिससे लोगों को आने जाने में कोई तकलीफ ना हो ।

 इस अवसर पर उनके साथ गुलाब सिंह कालीरावना, पोकर मल यादव, दीवान सिंह, युवा कांग्रेस नेता विक्रम डाबड़ा, सूरजभान सिहाग, मामन राम, सोहन लाल, सोनू सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!