कॉरोना काल में 5100 मास्क और बड़ी मात्रा सैनिटाइजर दिए.
दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में अनोखा भात भरा गया.
प्रीतम चेयरमैन उल्लावास में भरा सबसे बड़ा और अनोख भात

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।     विवाह  , शादी या अन्य कोई भी समारोह के आयोजन को यादगार बनाने के लिए अक्सर कुछ लोगों के द्वारा परंपरा और लीक से हटकर काम किये जाते रहें है। कभी बिना दहेज शादी, बारात में पांच बाराती, किसी कारण से विवाह के मौके पर अनबन होने से किसी भी योग्य युवति अथवा युवक को अचानक से वधु या वर के रूप में स्वीकार किया जाना, ऐसे अनेक मामले सामने आते रहे हैं।

जैसे भगवान श्री कृष्ण ने एक भाई के रूप में अपनी बहन के घर भात भर कर अपने भक्त नरसी की लाज रखी तो वहीं इसी सदियों पुरानी परंपरा और संस्कृति को अभी भी भारत में बखूबी से निभाया जा रहा है । लेकिन देश में पहली बार अनोखा भात भरा गया, जिसमें कोरॉना कोविड 19 जैसी महामारी को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर भात में भरे गए।

भारत देश में भात भरना एक पुरानी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है । जिसको आज भी हिंदू धर्म में बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाता है । लेकिन देश में पहली बार अनोखा भात देखने को मिला । यह भात गुरुग्राम के उल्लवास गांव के निवासी प्रीतम चेयरमैन सहित उनके 5 भाईयो ने मिलकर जुमरदपुर निवासी अपनी बहन बीरबती की बेटी की शादी में अंगपुर फार्म में हुए शादी समारोह मेे दिए । इस भात में उन्होंने अपनी बहन के यहां कोरोना की बीमारी को देखते हुए 5100 मास्क और बड़ी मात्रा सैनिटाइजर दिए।  ये सैनिटाइजर और मास्क शादी में आने वाले लोगों को बांटे गए और इस बात के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कोरोना बीमारी से लड़ना है तो मास्क जरूरी है । साथ ही इस अनोखे भात में पहुंचे सभी सामाजिक लोगों ने इस अनोखे भात की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह के भात भरने की जरूरत आज के समय बहुत ज्यादा है । ताकि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मांस के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया जा सके ताकि कोराना की जंग को भारत पूरी तरह जीत सके।

शादी समारोह में पहुचे सुंदर सिंह और  लेखराज भडाना ने कहा कि  इस भात को अनोखा और सबसे बड़ा भात भी माना जा रहा है । क्योंकि दिल्ली एनसीआर में अब तक का यह सबसे बड़ा भात इसलिए भी माना जा रहा है । क्योंकि इसमें पांच भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के यहां कई लाख रुपए कैश भी भात में दिए। जिसकी हर जगह जमकर चर्चा और सराहना हो रही है । तो वहीं भात भरने वाले भाईयो कि माने तो आज के समय में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत जरूरी हैं जिसको देखते हुए …इस तरह का अनोखा भात दिया गया ताकि लोगो को कोरोावायरस के प्रति जागरुक किया जा सकते…

प्रीतम चेयरमैन उल्लावास ने कहा जहां एक तरफ इस अनोखे और सबसे बड़े भात की चर्चा हर किसी की जुबान पर है । तो वहीं कोविड-19 को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर जोर देने के लिए भी हर जगह चर्चा की जा रही है। बहराल यह एक ऐसा प्रयास है जो शादी समारोह में मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर जोर देने की एक कोशिश है । इस तरह की कोशिशे समाज पर कितना असर डालती यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!