पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंना करके मास्क ना पहनने वालों के किए चालान। जैसा कि आपको ज्ञात है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के सभी DCPs, ACPs व SHOs को सख्त आदेश व दिशा-निर्देश दिए हुए है और उन्हें बताया हुआ है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित करें व वहाँ पर जाकर लोंगो को लॉउड स्पीकर के माध्यम से सरकार द्वारा जारी आदेशों/दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए प्रेरित करें व मास्क वितरण करके मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही करें। श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गुरुग्राम जिले की सभी पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, मानेसर व यातायात) ने कल दिनाँक 01.12.2020 को मास्क ना पहकर सरकार द्वारा जारी आदेशों की उल्लंघना करने वाले कुल 883 लोगों के चालान किए गए। अब तक मास्क न पहनकर सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने वाले कुल 101098 लोगों के चालान किए जा चुके हैं जिनसे कुल ₹ 50549000/- बतौर जुर्माना भी वसूल किया गया है। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा मार्केट के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बाजार में सामाजिक दूरी बनाएं रखना व दुकानदारों व बाजार में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम की इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए गए व उन्हें उनका प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। Post navigation मिशन ग्रीन गुरूग्राम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए जाएंगे फूलों वाले पौधे देश में पहली बार मास्क और सैनिटाइजर का भात भरा गया