भिवानी/मुकेश वत्स  

अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहुंचकर बोर्ड सचिव से मिला व उन्हें मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई  प्रधान सत्यवान कुंडू ने की। सचिव को दिये मांगपत्र में प्रधान सत्यवान कुंडू, तेलूराम रामायाण वाले, प्रदेश वरिष्ठ उप-प्रधान घनश्याम शर्मा, हिसार प्रधान महाबीर यादव ने संयुक्त रूप से  फार्म भरने  व एनरोलमेंट की तिथि बढ़ाई जाने, क्योंकि कोरोना काल में स्कूल अब दस दिनों के लिए बंद हो गए हैं।

अस्थाई प्राईवेट स्कूलों का  बोर्ड का पोर्टल खोला जाए ताकि बच्चे जो एसएलसी लेकर के गए हैं उनको माईग्रेट कर सके, दूसरे स्कूलों में उनका रजिस्ट्रेशन हो सके सहित अन्य मांगों को लागू करने की मांग की। जिस पर बोर्ड सचिव ने सहमति जताई।