हांसी, 22 नवंबर। मनमोहन् शर्मा हरियाणा राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज आदमपुर हल्के के गांव ढाणी मोहब्बतपूर का दौरा कर ग्रामवासियों को आगामी 29 नवंबर को पूराना राजकीय कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि समस्त पिछड़ा वर्ग समाज की ओर से आयोजित होने इस समारोह में अनेक सांसद, मंत्रीगण एवं विधायक भी शिरकत करेंगे। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग-ए को पंचायती संस्थाओं को आठ प्रतिशत आरक्षण देना, महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देना तथा हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के नौजवानों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय सरकार की ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव से ही आरक्षण की नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Post navigation जेसीआई स्टार ने सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 14 जरूरतमंद कन्या का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से किया आप आदमी पार्टी नेता किसान आन्दोलन के दौरान गिरफतार, जमानत पर छूटे