कोई भी व्यक्ति करवा सकता है अपनी निःशुल्क जांच। गुरुग्राम 20 नवंबर। कोरोना जाँच के दायरे को बढ़ाते हुए सोमवार 23 नवंबर को लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए कोविड ई-हैल्थ सैंटर में कोरोना की निःशुल्क टेस्टिंग की जाएगी। लघु सचिवालय , न्यायालय परिसरों मे काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा भी कोई भी व्यक्ति इस शिविर में पहुंचकर कोरोना के लिए अपनी जांच मुफत करवा सकता है। इसके लिए किसी प्रकार के चार्जिज नही लगेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि लघु सचिवालय तथा न्यायालय परिसर में काम करने वाले और प्रतिदिन अपने रोजमर्रा के कार्यों से इन स्थानों पर आने वाले लोगों को अपना कोरोना का टैस्ट निःशुल्क करवाने का अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर का सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए। यह शिविर प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए उनके नजदीकी स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्टिंग कैंप लगा रहा है। प्रतिदिन लगभग 15 स्थानों पर इस प्रकार के कैंप लगाए जा रहे हैं और गुरूग्राम जिला में प्रतिदिन टेस्टिंग बढ़कर 6 हजार हो गई है। अब तक स्वास्थ्य विभाग 1518 कैंप विभिन्न स्थानों पर लगा चुका है और आगे भी कैंप आयोजन का कार्यक्रम जारी है। Post navigation 150 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी लूट के पांच आरोपी दबोचे आईटीआई से पासआउट विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन