बुधवार को फिर गई तीन जान, 659 नए पॉजिटिव केस दर्ज.सिटी से बाहर देहात में 5315 पॉजिटिव केस की पहचान फतह सिंह उजाला गुरुग्राम। एक तरफ सुबे की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम , वही साथ लगती देश की राजधानी दिल्ली । दोनों ही स्थान अथवा शहर इन दिनों कोरोना कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट बने हुए हैं । जिला गुरुग्राम की बात करें तो यहां सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले क्षेत्र में पटोदी ब्लॉक को करोना कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट कहने में कोई भी गुरेज नहीं है । कोरोना कोविड-19 के कारण जिला गुरुग्राम में 250 तक मौत का आंकड़ा पहुंच गया है । बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई । बीते 24 घंटे के दौरान 659 नए कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही सिटी से बाहर देहात के इलाके में बुधवार को यह संख्या 53 दर्ज की गई है। जब से कोरोना कोविड-19 ने जिला गुरुग्राम के साथ-साथ आसपास के देहात के इलाके में पांव जमाए हैं तब से 18 नवंबर बुधवार तक सिटी से बाहर देहात के इलाके में 5315 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । जबकि कुल पॉजिटिव केस की संख्या 41180 दर्ज हो चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 33486 कोरोना कोविड-19 संक्रमित केस रिकवर हो चुके हैं । बीते 24 घंटे के दौरान रिकवर होने वाले कोरोना केस की संख्या 657 बताई गई है । सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में शामिल पटौदी ब्लॉक में बुधवार को करोना कोविड-19 के 22 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं । साथ लगते फरूखनगर ब्लॉक में आधा दर्जन नए मामले और सोहना ब्लॉक में बुधवार को 25 नए कोरोना कोविड-19 के केस सामने आए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी भी जिला गुरुग्राम में 5444 को रोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद है । वही 5008 कोरोना पॉजिटिव अथवा संदिग्ध को होम आइसोलेशन में रखा गया है । बीते 72 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम मे कोरोना कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है , अर्थात बीते 72 घंटे के दौरान प्रति 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना कोविड-19 के कारण मौत होना बताया गया है। सिटी से बाहर पटौदी ब्लॉक में अभी तक 3107 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । फर्रुख नगर ब्लॉक में यह संख्या 502 और सोहना ब्लॉक में 1653 कोरोना कोविड-19 के अभी तक पॉजिटिव केस की पहचान हो चुकी है । जिस प्रकार से कोरोना कोविड-19 के कारण मौत का आंकड़ा प्रतिदिन औसतन तीन का सामने आ रहा है और आर्थिक राजधानी गुरुग्राम के साथ लगते राजधानी दिल्ली में कोरोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या करीब-करीब 3 अंकों तक पहुंचने को बेताब है। इन सब हालात को देखते हुए आम जनमानस में एक बार फिर से कोविड-19 का आतंक साफ-साफ दिखाई देने लगा है । वही स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी कोविड-19 से बचने के लिए विभिन्न प्रकार से आम लोगों को जाग जागरूक करने का अभियान चलाए हुए हैं। Post navigation 16 करोड़ से भी अधिक के नुकसान से बिल्डर से अदला-बदली की जमीन, नगर निगम के हितों पर किसी का ध्यान नहीं आयुष विभाग ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया