हांसी ,18  नवम्बर । मनमोहन शर्मा  

 पिछड़ा वर्ग की मांगों को लेकर हांसी एस डी एम जितेंद्र अहलावत को ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र योगी,पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य तेलूराम जांगड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

योगेन्द्र योगी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग राजनैतिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है अब पिछड़ा वर्ग को विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में 27%आरक्षण दिया जाए।अब जो जनगणना होनी है उसमें जाती कॉलम जोड़ा जाए ।

योगी ने बताया कि नोकरियों में हमें पूरा आरक्षण नहीं दिया जा रहा उसको पूरा 27%दिया जाए इसके अलावा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बन्द किया जाए ।किसान विरोधी कानून को निरस्त कर वर्तमान उपज मूल्य बढ़ाकर तीन गुणा करते हुए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराया जाए ।

योगी ने कहा प्रदेश में बेरोजगार युवक युवतियों के समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए मासिक बेरोजगारी भत्ता, न्यूनतम आवेदन शुल्क, किराया भत्ता जैसी सुविधाओं के साथ रोजगार गारंटी बिल लागू किया जाए।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य तेलूराम जांगड़ा, एडवोकेट नवदीप, गुलशन कुमार ,धर्मपाल वर्मा मौजूद थे।