15 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन, शीतला माता मंदिर में पूजा की नहीं मिली अनुमति छठ वर्ती कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुए जाएं छठ घाट : सतेन्द्र सिंह

गुरुग्राम। प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष  सतेन्द्र सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर इस बार गुरुग्राम में करीब 15 से 20 स्थानों पर ही छठ पूजा का आयोजन हो रहा है जबकि पहले 35 स्थानों पर छठ घाटों का निर्माण होता था। वहीं इस बार शीतला माता मंदिर, बसई तालाब, सरस्वती इनक्लेव और राजीव नगर आदि प्रमुख जगहों पर पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा है। मालूम हो कि शीतला माता मंदिर में छठ पर्व पर हर साल 10 हजार से अधिक लोग जुटते थे।

सतेन्द्र सिंह के अनुसार इस बार गुरुग्राम में मुख्य रूप से खांडसा रोड शक्ति पार्क, कादीपुर कम्युनिटी सेंटर, न्यू पालम विहार में द्वारका एक्सप्रेस-वे सूर्य मंदिर, देवी लाल कॉलोनी, मानेसर बस अड्डा, सेक्टर 5 लेबर चौक पंजरी प्लांट के सामने, सेक्टर 3 कम्युनिटी सेंटर, गढ़ी साढऱाणा, कन्हई, सेक्टर-15 पार्ट 2, ओम विहार गली नंबर-5 व भीमगढ खेड़ी रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के पास छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है जहां प्रवासी एकता मंच के प्रयास से गुरुग्राम नगर निगम कमिश्रर ने घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करवा दिया है। इसके साथ ही दो दिन शुक्रवार और शनिवार को पूजा के दिन छठ घाटों पर पानी के टैंकर, स्ट्रीट लाइट लगाने और मोबाइल टॉयलेट लगाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष  सतेन्द्र सिंह ने कहा कि वे पिछले चार सालों से गुरुग्राम के छठ घाटों पर नगर निगम की ओर से साफ सफाई का काम करवाते रहे हैं। सतेन्द्र सिंह ने कहा कि पूजा के सफल आयोजन एवं भीड़ नियंत्रित करने को लेकर उन्होंने डीसी व पुलिस कमिश्रर से भी मुलाकात की। उन्होंने भी पूजा के सफल आयोजन में पूरा सहयोग देने का आश्वन दिया। साथ ही सतेन्द्र सिंह ने छठ वर्तियों से भी कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए छठ घाटों पर जाने का अनुरोध किया है।

इन स्थानों पर हो रहा छठ पूजा का आयोजन-

खांडसा रोड शक्ति पार्क, कादीपुर कम्युनिटी सेंटर, न्यू पालम विहार में द्वारका एक्सप्रेस-वे सूर्य मंदिर, देवी लाल कॉलोनी, मानेसर बस अड्डा, सेक्टर 5 लेबर चौक पंजरी प्लांट के सामने, सेक्टर 3 कम्युनिटी सेंटर, गढ़ी साढऱाणा, कन्हई, सेक्टर-15 पार्ट 2, ओम विहार गली नंबर-5 व भीमगढ खेड़ी रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के पा

इस बार जहां नहीं हो रहा पूजा का आयोजन-

शीतला माता मंदिर, बसई तालाब, सरस्वती इनक्लेव और राजीव नगर।

error: Content is protected !!