कोविड-19 के लगातार बढ रहे मामलों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की उल्लघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से की जा रही है कार्यवाही।

नियमों व निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नाकाबन्दी, पैट्रोलिंग, गश्त करते हुए नियमानुसार चालान, अभियोग अंकित व गिरफ्तारी करके की जा रही है कार्यवाही।

जैसा कि आपको विदित है कि गुरुग्राम में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है, जिनका मुख्य कारण बाजारों में भीङभाङ तथा लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी, मास्क इत्यादि का प्रयोग नही करना है, जबकि सरकार द्वारा कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने सहित विभिन्न आदेश/दिशा-निर्देश भी जारी किए हुए है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने व कराने के स्बन्ध में श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा भी अपनी तरफ से लोगों को जागरुक करने व सरकार द्वारा जोरी दिशा-निर्देश/आदेश की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार तत्परता से उचित कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है।

गुरुग्राम पुलिस लगातार नाकाबन्दी, गश्त, पट्रोलिंग इत्यादि करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है तथा सरकार के दिशा-निर्देशों/आदेशों की उल्लघना करने वालों के खिलाफ चालान करके, अभियोग अंकित करके व गिरफ्तारीयां करके नियमानुसार कार्यवाही भी कर रही है।

दिनाँक 16.11.2020 को मास्क ना पहनकर सरकारी आदेशों की अवेहलना करने वाले कुल 1172 लोगों के गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमानुसार चालान किए गए। अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा मास्क ना पहनकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले कुल 85823 लोगों के चालान गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए जा चुके है।

श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरग्राम द्वारा कोरोना संक्रमण को बढते आकङों को देखते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस द्वरा की जा रही कार्यवाही को और अधिक सख्ती से करने के आदेश देते हुए कहा है कि मार्केट, दुकानों तथा सामाजिक स्थानों सहित अधिक भीङभाङ वाले एरिया में भी जाकर पुलिस बिना मास्क पहनने वालों व सामाजिक दूरी ना रखने वालों के नियमानुसार चालान करें व साथ में लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें तथा जरुरतमन्दों को मास्क भी उपलब्ध कराए। इसके अतिरिक्त श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदयन ने आमजन से यह भी अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स (दिशा-निर्देशों) की पालना करें तथा अधिक भीङभाङ वाले स्थानों पर जाने से बचें और यदि उन स्थानों पर जाना आवश्यक है तो मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी रखना अवश्य सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैल पाए।

error: Content is protected !!