गुरुग्राम औघोगिक क्षेत्र में भी हजारों कारखानों, दुकानों, संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा कर मनाया विश्वकर्मा दिवस

गुरुग्राम। विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पुरे शहर के साथ साथ औघोगिक क्षेत्र में भी हजारों कारखानों, दुकानों, संस्थानों में मनाई गई। इसके साथ साथ कारीगरों के अपने वर्कशॉप, घरों में मशीनों, औजारों की भगवान विश्वकर्मा मूर्ति को पुष्पार्जित करके पूजा-अर्चना, आरती की तथा अपने कार्यों की फलने-फूलने की कामना की। वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जाँघु ने बताया कि रविवार को सेक्टर 18 में मारुति सुजुकी कम्पनी में भगवान विश्वकर्मा पुष्प अर्जित कर, दिप जलाकर भगवान विश्वकर्मा की आरती करते हुए पूजा की व कम्पनी तथा कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसमें पूजा में सुभाष कुमार, अशोक कुमार, योगेश, गगनदीप, हेमन्त, लक्ष्मण, रणधीर, सोमबीर, धर्मेंद्र, कुश, राजकुमार, नवीन, संजीव आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।                     

 कुलदीप जाँघु ने बताया ने बताया कि हम हर वर्ष इस पूजा का आयोजन कम्पनी तथा श्रमिकों की तरक्की की कामना करते हैं। भगवान विश्वकर्मा ने हमें हर कार्य सिखाया है, हमें अपने औजारों की पूजा पूरी निष्ठा से करनी चाहिए, हमारे औजार ही हमारी जीविका चलाते हैं। जैसे हम अपने परिवार बहुत अच्छे तरीके से संभालकर रखते हैं, ऐसे ही हमें अपने कार्यों को, अपने संस्थान, अपनी वर्कशॉप को भी ऐसे ही संभालकर पूरा ख्याल रखना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!