अभय सिंह दायमा बने प्रधान, निकेश राज यादव सचिव, राहुल डागर उपाध्यक्ष तो संदीप यादव बने संयुक्त सचिव =अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न=ढोल की थाप पर खूब थिरके अधिवक्ता अभय सिंह दायमा गुरुग्राम। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों स्थित जिला बार एसोसिएशनों के शुक्रवार को चुनाव कराए गए। गुडग़ांव जिला बार एसोसिएशन के चुनाव भी शुक्रवार को ही हुए। निवर्तमान जिला बार एसोसिएशन ने पूरी तैयारियों के साथ चुनाव कराए। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, उसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया था। प्रात: से ही अधिवक्ता सदस्य जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपना मतदान करने बूथों पर पहुंचे। सांय साढ़े 4 बजे तक 3645 मतदाताओं में से करीब 3800 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सायं साढ़े 4 बजे मतदान संपन्न हो गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त-सचिव के चुनाव परिणामों की घोषणा देर सायं गठित की गई समिति ने घोषित कर दिए हैं। अध्यक्ष पद पर अभय सिंह दायमा ने 1436 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कटारिया को पराजित कर दिया है। उन्हें 979 मत मिले हैं, जबकि पर्वत सिंह ठाकरान को मात्र 406 मत ही मिल पाए हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राहुल डागर ने 1061 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी लोकेश वशिष्ठ को पराजित कर दिया है। उन्हें 872 मत ही प्राप्त हो सके हैं। जबकि नीलम दहिया 598 व रीना झा 291 मत ही प्राप्त कर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सचिव पद पर नीकेश राज यादव ने 1374 मत प्राप्त कर अपना परचम लहरा दिया है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल भारद्वाज 1265 मत ही प्राप्त कर सकें हैं। संदीप सहरावत को 183 मत ही प्राप्त हो सके हैं। संयुक्त सचिव पद पर संदीप यादव 1202 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए। उनकी प्रतिद्वंदी खुशबू रानी 1090 मत ही प्राप्त कर सकी। कपिल वधवा मात्र 530 मत ही प्राप्त कर सके हैं। चारों पदों पर विजयी घोषित किए गए प्रत्याशियों के समर्थकों ने अदालत परिसर में विजय जुलूस भी निकाला। अधिवक्ता ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दिए। देर सायं अदालत परिसर में जश्र का माहौल दिखाई दिया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में निवर्तमान एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर सिंह यादव व उनकी पूरी टीम तथा चुनाव के लिए गठित की गई समिति का पूरा सहयोग रहा। 8 बूथों की व्यवस्था मतदान करने के लिए की गई थी। गौरतलब है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान, पूर्व सचिव विनोद कटारिया व अभय सिंह दायमा चुनाव मैदान में थे। उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल डागर, लोकेश वशिष्ठ, नीलम दहिया व रीना झा, सचिव पद के लिए राहुल भारद्वाज, संदीप सहरावत और राव नीतेश राज तथा संयुक्त सचिव पद के लिए खुशबू रानी, संदीप यादव एवं कपिल वधवा चुनाव मैदान में थे। Post navigation पर्यावरण सुरक्षा के साथ फूलों के पौधों का रोपण बढाएगा गुरुग्राम की सुंदरता दीवाली में स्वयं दें स्वच्छता का प्रमाण – जागरूक रहें – जागरूक करें