प्रदूषण को लेकर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

पश्चिमी दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर जहां सरकार विभिन्न योजनाएं बना रही है । वही इस प्रदूषण के जंग में एनसीसी कैडेट भी अपनी अहम भूमिका निभाते नज़र आ रहे है। कीर्ति नगर के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में दिल्ली निदेशालय के छा: बटालियन के कैडेटों ने “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध” मुहिम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कैडेटों ने बैनर,पोस्टर में लिखे स्लोगन के साथ लोगो को जागरूक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश कुमार और एक बूंद संस्था ने किया जिसमें रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ले.मुकेश कुमार ने कहा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कैडेट लगातार जागरूकता अभियान चला रहे है। जिसमें दीवाली पर पटाखे ना जलाते हुए ग्रीन दीवाली मनाने की लोगो से अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ- साथ सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वही एक बूंद संस्था की संस्थापक कनिका चोपड़ा ने कहा कैडेटों द्वारा पर्यावरण को बचाने की मुहिम बहुत अच्छी है कैडेटों के साथ हम “एक युद्ध पटाखों के विरुद्ध” कार्यक्रम को सफल बना रहे है । जिसमे एनसीसी कैडेट बहुत ही जोश के साथ लोगो को जागरूक करने में लगे है। इस मुहिम से जुड़ने वाले कैडेटों को संस्था ने टीशर्ट,और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया ।इस मौके पर सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह,सूबेदार मदन लाल,विवेक चौधरी आदि लोग शामिल रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!