पुलिस कमिश्नर केके राव ने सरदार पटेल के चित्र पर अर्पित किये. सरदार पटेल की कार्यशैली, कार्य क्षमता से प्रेरणा लेने का आह्वान

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 भारत के प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री , गृहमंत्री लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त केके राव के द्वारा  सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस गार्द की सलामी भी ली गई । इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर सिंह, डीसीपी दीपक सहारण, डीसीपी धीरज सेसिया सहित विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कार्यक्षमता के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे । उन्होंने कहा सरदार पटेल के बलिदान उनकी कार्यशैली कार्यक्षमता सहित देश के प्रति उनके समर्पण से तथा उनके विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । पुलिस कर्मियों अधिकारियों को अवगत कराया गया कि  राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए पुलिस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है । राष्ट्रीय एकता दिवस पुलिस बलों के लिए बहुत ही महत्व रखता है । पुलिस बलों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और संप्रभुता के लिए अनगिनत बलिदान भी दिए हैं।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा कि पुलिस बल देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखने के लिए संकल्प लें और अपनी ड्यूटी अथवा सेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए इमानदारी से मेहनत करते हुए अपने फर्ज का निर्वहन भी करें । इसी कार्यक्रम के दौरान लोह पुरुष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि भारतीय राजनीति में निष्पक्ष और दृढ़ फैसले लेने के लिए सरदार पटेल का आज भी कोई मुकाबिल नहीं है । भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने कार्य  किया । उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृहमंत्री के रूप में कार्य किया। गृह मंत्री रहते हुए उनकी पहली प्राथमिकता भारत के विभिन्न राजे-रजवाड़ों को एकजुट करना था और यह कार्य उन्होंने बखूबी करके भी दिखा दिया । उनके इसी महान योगदान के लिए भारत का लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए शपथ भी ग्रहण की गई।

error: Content is protected !!