मामला गुरुग्राम के प्राइवेट नामी अस्पताल के आईसीयू का.
पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने की जांच में पुष्टि

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
   शनिवार को ही गुरुग्राम के एक प्राइवेट नामी अस्पताल में आईसीयू में उपचाराधीन युवती के साथ कथित रेप के मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल और नोडल अधिकारी एसीपी उषा कुंडू के द्वारा दौरा कर पीड़िता से बातचीत सहित परिजनों से जानकारी लेकर मामले की पूरी सच्चाई जानने का प्रयास किया गया ।

इधर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा संबंधित नामी प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन आईसीयू में युवती के साथ बलात्कार के मामले में अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित युवती के साथ बातचीत के बाद दिए गए बयान के आधार पर दावा किया गया है कि पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक युवती अस्पताल में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन थी, जिस के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही पुलिस के द्वारा यूवती से बातचीत कर के बयान लिए और अपनी जांच में इस बात की पुलिस के द्वारा पुष्टि की गई है कि पीड़िता के साथ रेप जैसी घटना नहीं हुई ।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मीडिया में यह मामला सुर्खियों में बना रहा कि गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में आईसीयू में उपचाराधीन यूवती के साथ अस्पताल के ही स्टाफ सदस्य के द्वारा कथित रूप से रेप किया गया । इस मामले में थाना सुशांत लोक पुलिस टीम के द्वारा बिना किसी देरी के तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित अस्पताल के सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई और इस मामले में अस्पताल के स्टाफ को शामिल कर विस्तार से और गंभीरता पूर्वक आरोपी ठहराए गए स्टाफ सदस्य से भी पूछताछ की गई ।

इसी दौरान पीड़ित युवती जोकि वेंटीलेटर पर उपचाराधीन थी और मामला दर्ज होने के बाद वह अपना ध्यान देने की स्थिति में नहीं थी, पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती की हालत में सुधार होने के बाद उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया और पुलिस टीम द्वारा डॉक्टरों से राय लेकर पीड़ित युवती के बयान दर्ज किए गए । बयानों के आधार पर पीड़िता युवती के साथ बलात्कार होने की पुष्टि नहीं हुई है। बहरराज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज , नोडल अधिकारी एसीपी उषा कुंडू के द्वारा अस्पताल में पीड़िता के परिजनों से की गई बातचीत और जुटाई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस इस संवेदनशील मामले में अपनी जांच को जारी रखे हुए हैं।

error: Content is protected !!