– जोन-4 क्षेत्र की सैक्टर-31 मार्केट में की गई कार्रवाई गुरूग्राम, 14 अक्तुबर। प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहले जहां केवल डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील ही किया जाता था, लेकिन अब उनके पानी एवं सीवरेज के कनैक्शन भी काटने शुरू कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जोन-4 क्षेत्र की सैक्टर-31 मार्केट में दुकान नंबर-203 व 204 के सीवर एवं पानी के कनैक्शन काट दिए गए। यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देवेन्द्र कुमार के निर्देश पर टैक्स इंस्पैक्टर पंकज सलूजा एवं उनकी टीम द्वारा की गई। इसी टीम द्वारा मंगलवार को सैक्टर-35 स्थित अदभुत इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बिल्डिंग को सील भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत प्रॉपर्टीज को सील किया जा रहा है। अब नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों के सीवरेज और पानी के कनैक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Post navigation एक्सपोर्ट कम्पनी से निकाले गए मजदूरों ने प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया, नौकरी बहाली की मांग की कमलेश भारतीय के कथा संग्रह का विमोचन गुरुग्राम में